छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाल के सुकमा जिले में मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं. इस एनकाउंटर में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, किस्टाराम थाना क्षेत्र के साकलेर में सोमवार सुबह लगभग 8 बजे के यह मुठभेड़ शुरू हुई थी जो अभी भी जारी है.
राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना सीमा के करीब पुलिस दल ने नक्सल विरोधी अभियान ‘प्रहार चार’ के दौरान 9 नक्सलियों को मार गिराया है.
#Chhattisgarh: 8 Maoists killed and two security personnel martyred in encounter in #Sukma district.
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 26, 2018
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के करीब नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद रविवार शाम को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. इस अभियान को ‘प्रहार चार’ का नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि दल जब किस्टाराम थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.
अवस्थी ने कहा कि मुठभेड़स्थल के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को रवाना कर दिया गया है. मुठभेड़स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. सूत्रों के अनुसार जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.