छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक गौशाला में पिछले तीन दिनों में कम से कम 200 गायों की मौत हो चुकी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के लोगों का दावा है कि पिछले तीन दिनों में 200 गायों की भूख और दवाइयों की कमी के चलते मौत हुई है. ये गौशाला बीजेपी के एक नेता चला रहे हैं. वहीं अधिकारियों ने अभी भूख के कारण 27 गायों की मौत की पुष्टि की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गायों को गौशाला के पास दफनाया गया. गौशाला के आसपास गायों के कंकाल भी मिले हैं. बीजेपी नेता हरीश वर्मा जोकि जामुल नगर निगम के वाइस प्रेसीडेंट भी हैं, पिछले सात सालों से गौशाला चला रहे हैं. राजपुर सरपंच के पति सेवा राम साहू ने कहा है कि हमने दो दिन पहले गौशाला के पास जेसीबी मशीनों को काम करते देखा और फिर हमने मीडिया कर्मियों के इस बारे में जानकारी दी. जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा कि आसपास पड़ी गायों को दफनाने के लिए कई बड़े गड्ढे खुदे हुए हैं.
Over 200 cows dead in 2 days due to starvation in a Gaushala in Chattisgarh's Durg says Rajpur village Sarpanch Pati Sevaram Sahu pic.twitter.com/AK6560q4Ur
— ANI (@ANI) August 18, 2017
मौके पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक, गायों की मौत भूख और दवाइयों की कमी के कारण हुई है. हालांकि बीजेपी नेता हरीश वर्मा ने गाय की मौतों के लिए दो दिन पहले गिरी दिवार को जिम्मेदार ठहराया है. दुर्ग के पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एमके चावला का कहना है कि इस स्टेज पर गाय की मौतों का कारण चारे की कमी मालूम होता है.
पिछले दो दिनों में 27 गायों का पोस्टमॉर्टम किया गया है. वहीं गौशाला के पास दफनाई गई गायों को अभी भी निकाला जाना बाकी है. वहीं 50 गायों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है. एसडीएम राजेश रात्रे का कहना है कि मामले की जांच जारी है. लेकिन अभी तक गायों की मौत के सही आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है.
We have done post mortem, report awaited but prima facie it seems proper care of the cows was not taken: Rajesh Patre,SDM #Chhattisgarh pic.twitter.com/bq6iS4sKnL
— ANI (@ANI) August 18, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.