देश के मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत की नई किताब का कवर और प्रोमो लॉन्च हो गया है. किताब का नाम 'दी गर्ल इन रूम 105' है. भगत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए किताब के रिलीज डेट की जानकारी भी दी.उनकी यह किताब अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में यह प्री-बुकींग के लिए तैयार है. रिडर्स अगर चाहें तो अमेजन से किताब की प्री-बुकिंग करा सकते हैं.
I’m here at the Facebook studio and about to unveil the cover and trailer of my new book. Tune in! Watch It LIVE here: https://t.co/Tkj6x0oiV6#ChetansNext @AmazonIN @westlandbooks
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 3, 2018
इसके साथ ही किताब की एक ट्रेलर भी लॉन्च की गई है. ऐसा बहुत कम होता है कि किसी किताब की लॉन्चिंग के लिए अलग से एक प्रोमो बनाया जाए. भगत ने फिल्म के ट्रेलर जैसी इस बुक की ट्रेलर भी रिलिज की है. किताब को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है.
एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की और एक RSS पिता का बेटा
जैसा की भगत की आमूमन सभी किताबों में होता है, एक लड़का-एक लड़की एक दूसरे से प्यार करते हैं और कहानी उन्हीं के ईर्द-गिर्द घूमती है. चेतन की इस नई किताब में भी एक लड़का और एक लड़की का किरदार है. लड़के का नाम केशव तो लड़की का नाम ज़ारा है. ज़ारा कश्मीर की मुस्लिम लड़की है और केशव के पिता आरएसएस के सदस्य हैं.
Happy to share with you the title and promo of my next book, “The Girl in Room 105.” See book promo here! : https://t.co/MGpaqFubyN
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 3, 2018
दो मिनट 14 सेकेंड के इस बुक प्रोमो को देखने के बाद यह समझ आता है कि कहानी लव स्टोरी से ज्यादा पॉलिटिकल स्टोरी है. चेतन भगत की यह नई किताब की कहानी थोड़ी अलग लगती है. यह कहा जा सकता है कि जिस तरह की कहानियां वह लिखते आएं हैं, वह इससे थोड़ी अलग दिख रही है.
भगत ने अब तक 7 किताबें लिखी हैं जिनमें से उनकी ज्यादातर किताबें बेस्टसेलर रही हैं. उनकी पहली किताब 'फाइव प्वाइंट समवन' साल 2004 में आई थी. वहीं उनकी आखिरी किताब 'वन इंडियन गर्ल' 2016 में आई. अब 2 साल के अंतराल पर वह अपनी नई किताब लॉन्च करने जा रहे हैं. दिलचस्प है कि उनके सभी किताब में किसी एक किरदार का नाम कृष्ण के नाम पर जरूर रहता था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.