देश के मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत की नई किताब लॉन्च होने जा रही है. चेतन भगत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा है कि आज यानी सोमवार शाम तीन बजे वो अपनी नई किताब का कवर,नाम और स्पेशल प्रोमो रिलीज करेंगे. उन्होंने किताब की रिलीज के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुना है.
Hi all, tune in to https://t.co/ZGgFQ790au at 3.00 pm today for the LIVE cover launch of my latest book. #ChetansNext pic.twitter.com/GHd88Ddzzu
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 3, 2018
भगत ने अब तक 7 किताबें लिखी हैं जिनमें से उनकी ज्यादातर किताबें बेस्टसेलर रही हैं. उनकी पहली किताब 'फाइव प्वाइंट समवन' साल 2004 में आई थी. वहीं उनकी आखिरी किताब 'वन इंडियन गर्ल' 2016 में आई. अब 2 साल के अंतराल पर वह अपनी नई किताब लॉन्च करने जा रहे हैं. दिलचस्प है कि उनके सभी किताब में किसी एक किरदार का नाम कृष्ण के नाम पर जरूर रहता था.
2hrs to go. Here's what all we will be revealing: 1. The book title 2. The book cover 3. A special promo for the book (don't miss this one!) 4. Live Q&A about the book on FB Live 5. Excerpt 6. Contest winners (after launching the above)
So stay tuned. 3pm today!— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 3, 2018
चेतन भगत ने कहा है कि फेसबुक लाइव के जरिए उनके फैंस उनसे जुड़कर किताब के बारे में सारी जानकारियां ले सकते हैं. अपने रीडर्स और खासकर अपने फैंस के लिए चेतन ने एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है. इसमें जितने वाले शख्स को वह एक खास तोहफा देंगे.
अब केशव की बारी
इस बात की तरफ आपने भी ध्यान नहीं दिया होगा कि चेतन भगत द्वारा लिखी सभी किताबों के जो पुरुष किरदार हैं उनका नाम कृष्ण के नामों पर रखा गया है. इस बात की ओर खुद चेतन ने लोगों का ध्यान खींचा है.
We had just picked the first Monday of September to announce the new book and begin pre-orders. Realised later it is #Janamashtami #श्री_कृष्ण_जन्माष्टमी. What a happy coincidence! Like all my previous books, hero's name is based on Krishna. This time it is Keshav. C u 3pm!
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 3, 2018
चेतन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'हमने यूं ही सोमवार को लॉन्चिंग का दिन चुन लिया, लेकिन इस बात का पता बाद में चला कि आज के दिन ही जन्माष्टमी है. क्या संयोग है! वैसे मैं एक बात बता दूं, मेरी किताबों के अन्य किरदारों जैसा ही इस किरदार का नाम भी कृष्ण के नाम पर रखा गया है. मेरी नई किताब के पुरुष किरदार का नाम केशव है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.