live
S M L

599 रुपए में प्लेन का टिकट, ऐसे और इस तारीख पर करें बुकिंग..!

गो एयर का यह नया मॉनसून ऑफर है

Updated On: May 13, 2017 09:56 AM IST

FP Staff

0
599 रुपए में प्लेन का टिकट, ऐसे और इस तारीख पर करें बुकिंग..!

गो एयरवेज अपने ग्राहकों के लिए हवाई-यात्रा का सबसे सस्ता ऑफर लेकर आया है. इस नए ऑफर के मुताबिक अब यात्री अब 599 रुपए में उड़ान भर सकेंगे.

गो एयर का यह नया मॉनसून ऑफर है, जिसमें उड़ान सिर्फ 599 रुपये से किराए शुरू हो रही है. हालांकि ये ऑफर चुनिंदा रूट्स पर ही होंगे.

इस ऑफर के लिए बुकिंग 12 से 15 मई के बीच करानी होगी जबकि यात्रा की तारीख 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच होनी चाहिए. इस ऑफर को लेने वालों का चुनाव पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा. टिकट सिर्फ गो एयर की वेबसाइट पर बुक की जा सकती है.

इस ऑफर को लेने वालों का चुनाव पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा. टिकट सिर्फ गो एयर की वेबसाइट पर बुक की जा सकती है.

बता दें कि इससे पहले पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर एशिया भी अपना सीजन ऑफर ला चुकी है.

सरकार भी अपनी उड़ान योजना के तहत आम आदमी के लिए हवाई यात्रा का सपना पूरा करने जा रही है. इस स्कीम में नागरिक उड्डयन मंत्रालय 6 महीने के अंदर छोटी-छोटी जगहों के लिए रिजनल फ्लाइट्स की सेवाएं शुरू करने जा रही है, जिसमें 500 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 2500 रुपए में की जा सकेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi