live
S M L

चुनाव नतीजों के बीच सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान की मौत

Assembly Election जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान जख्मी भी हुआ है

Updated On: Dec 11, 2018 06:58 PM IST

FP Staff

0
चुनाव नतीजों के बीच सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान की मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार को IED ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में CRPF का एक जवान की मौत हो गई है. ब्लास्ट सुकमा जिले चिंतागुफा क्षेत्र में हुआ है.

सीआरपीएफ हेडक्वाटर के सूत्रों के की तरफ से दी गई जनकारी के मुताबिक ये हमला नक्सलियों की तरफ से किया गया था. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट कर किया जिसमें एक जवान की मौत हो गई है.

नक्सलियों का ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में ताजा रुझानों के मुताबिक BJP ने 17 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर सीएम पद को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर फिलहाल तो दो उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव मुख्यमंत्री के दौर में आगे चल रहे हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी साहू समाज से भी किसी को मुख्यमंत्री बना सकती है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 40 विधानसभा सीटों पर साहू मतदाताओं ने प्रभावी भूमिका निभाई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि साल 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए दुर्ग के सांसद ताम्र ध्वज साहू की उम्मीदवारी से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi