live
S M L

मेरे खिलाफ आपराधिक मानहानि के आरोप ओछे हैं: थरूर

2012 में एक पत्रिका में प्रकाशित लेख में एक अनाम संघ नेता के बयान का जिक्र था. इसकी ही बात को थरुर ने अपने बयान में कहा था

Updated On: Nov 03, 2018 08:42 PM IST

Bhasha

0
मेरे खिलाफ आपराधिक मानहानि के आरोप ओछे हैं: थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली के कोर्ट में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई गई है. बीजेपी द्वारा दायर इस शिकायत को थरुर ने ‘ओछी’ करार दिया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह ‘अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने’ जैसा है.

दिल्ली बीजेपी के नेता राजीव बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ थरूर की कथित ‘बिच्छू’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि थरुर के इस बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

थरूर ने रविवार को बेंगलुरु साहित्य उत्सव में दावा किया था कि एक अनाम आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना ‘शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू’ से की थी.

इसके विरोध में बीजेपी नेता ने अपने शिकायत में बयान को धर्म को मानने वाले लाखों लोगों के साथ ‘असहनीय दुर्व्यव्हार’ और ‘पूर्ण रूप से तिरस्कृत करने वाला’ बताया.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने बताया, ‘आरोप ओछे हैं... अगर हम प्रकाशित सामग्री को उद्धृत करने के लोगों के अधिकारों को दबाना शुरू कर देंगे तो हमारा लोकतंत्र कहां जाएगा? अभिव्यक्ति की आजादी कहां है?’

किताब की बात बोलने पर रोक?

थरूर ने कहा कि उन्होंने 2012 में एक पत्रिका में प्रकाशित लेख को उद्धृत किया था. इस लेख में एक अनाम संघ नेता के बयान का जिक्र था. उन्होंने कहा, ‘तो अब क्यों मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है? अपनी किताब में एक लेखक के तौर पर मैंने 5000 दूसरे उदाहरणों और कहानियों को उद्धृत किया है.’

उन्होंने कहा, ‘तथ्य यह है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति का माहौल, किसी समय कुछ कहा गया हो, उसे उद्धृत करने की स्वतंत्रता हो या किसी सम्मानजनक प्रकाशन में अहम राजनीतिक शख्सियत के बारे में एक वक्त प्रकाशित हो चुकी बातों को लिखने की स्वतंत्रता (गलत नहीं है). जहां तक मेरी बात है, अगर हम प्रकाशित सामग्री को उद्धृत करने के लोगों के अधिकार को दबाना शुरू कर देंगे तब हमारा लोकतंत्र कहां जाएगा?’

थरूर ने कहा कि वह नहीं मानते कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi