live
S M L

मालेगांव विस्फोट: 7 फरवरी को प्रज्ञा, पुरोहित के खिलाफ चार्जशीट?

जज के ना होने के कारण मामले में सुनवाई सात फरवरी तक के लिए टाल दी गई

Updated On: Jan 16, 2018 04:46 PM IST

Bhasha

0
मालेगांव विस्फोट: 7 फरवरी को प्रज्ञा, पुरोहित के खिलाफ चार्जशीट?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत सात फरवरी को मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर सकती है. मालेगांव विस्फोट की घटना 2008 में हुई थी.

मामला मंगलवार को सूचीबद्ध किया गया. जज के ना होने के कारण मामले में सुनवाई सात फरवरी तक के लिए टाल दी गई.

अदालत ने बीते 27 दिसंबर को आरोपियों की याचिकाएं खारिज कर दी थीं जिसे उन्होंने बरी करने के लिए दायर की थीं. हालांकि अदालत ने आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और मकोका की कुछ धाराएं हटा दी थीं जिनके तहत उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi