मानहानि मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से चिट्ठी लिखकर माफी मांगने को लेकर आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में काफी अंसतोष देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में पार्टी के उपाध्यक्ष और सुनाम से एमएलए अमन अरोड़ा ने मनीष सिसौदिया को अपने इस्तीफे की जानकारी दे दी है. उन्होंने मनीष सिसौदिया को लिखा है कि केजरीवाल के इस राजनीतिक कदम से वह आहत हुए हैं और पार्टी पद से इस्तीफा दे रहे हैं. बता दें इस कर्म में पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने भी इस्तीफा दे दिया है.
Rspctd @msisodia ji, Due to painful turn of events since yesterday, plz accept my resignation from the post of Co-President.Rgds @thetribunechd @htTweets @abpsa njha @timesofindia @ZeePunjab @News18Punjab @ptc @IndiaNewsPunjab @punjabkesari @PTI_News@ANI
— Aman Arora (@AroraAmanSunam) March 16, 2018
संगरूर से सांसद भगवंत मान ने इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं आप पंजाब के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. लेकिन ड्रग माफिया और पंजाब में सभी किस्म के भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई पंजाब के आम आदमी के रूप में जारी रहेगी.'
इससे पहले आम आदमी पार्टी के पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल खैहरा और पूर्व पत्रकार और सीनियर विधायक कंवर संधू ने खुलेआम ट्वीट करके केजरीवाल को घेरते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया से मांगी गई माफी को पंजाब की जनता से धोखा बताया और पंजाब की जनता से माफी मांगी.
सुखपाल खैहरा ने इस मामले पर न्यूज 18 इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ड्रग्स को लेकर पार्टी का स्टैंड काफी क्लियर है. अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी उनकी समझ से बाहर है कि उन्होंने किस आधार पर चिट्ठी लिखी है.
बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समेत कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. दिल्ली सरकार और सीएम के करीबी सूत्रों के मुताबिक, मानहानि मामलों की सुनवाई के कारण अदालत में केजरीवाल को रोज़ाना घंटों बर्बाद करने पड़ रहे हैं. जिसका असर प्रशासन के कामकाज पर पड़ रहा है. इसलिए अब अरविंद केजरीवाल की कोशिश है कि बातचीत और माफी के जरिये सभी मामले खत्म हो. इसी के तहत उन्होंने मजीठिया से माफी मांगी है.
अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के लेटर हेड पर अरविंद केजरीवाल की और से लिखी गई चिट्ठी दिखाई थी. इस चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों, टीवी डिबेट और अखबारों को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोपों पर माफी मांगी है.
जारी रहेगी ड्रग के खिलाफ जांच की मांग
केजरीवाल की इस माफी पर पंजाब से ही आप नेता सुखपाल सिंह खेरा ने भी असंतोष जताया है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया- 'अरविंद केजरीवाल के माफी से हम हैरान हैं. मुझे यह स्वीकार करते हुए कोई शर्मिंदगी नहीं हो रही है कि ऐसे फैसले को लेकर हमसे राय भी नहीं ली गई.' उन्होंने लिखा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर ऐसे वक्त में केजरीवाल को माफी मांगने की क्या जरूरत पड़ गई, जब कोर्ट में मामला विचाराधीन है और मजीठिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.'
We’re appalled n stunned by the apology of @ArvindKejriwal tendered today,we don’t hesitate to admit that we haven’t been consulted on this meek surrender by a leader of his stature-khaira @ZeeNews @CNNnews18 @thetribunechd @HTPunjab @PTC_Network @JagbaniOnline @dailyajitnews
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 15, 2018
I fail to understand the timing of Kejrewal’ apology when STF of PB has stated to the High Court today that there’s substantial evidence to proceed against Bikram Majitha on the issue of drugs-khaira @ZeeNews @News18India @thetribunechd
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 15, 2018
वहीं कंवर संधु ने ट्वीट किया-'सीएम के माफी मांगने के बाद भी हम पंजाब में ड्रग्स के कारोबार और मजीठिया की संदिग्धता की सीबीआई जांच की मांग करते रहेंगे. सच्चाई के लिए आप हमेशा लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी.'
We in AAP still demand a cbi inquiry into the drug trade in punjab and involvement of political leaders. Our fight for truth and justice continues.#punjabdrugs
— Kanwar Sandhu (@SandhuKanwar) March 15, 2018
कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा- 'एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है!'
एकता बाँटने में माहिर है , खुद की जड़ काटने में माहिर है , हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है !
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.