चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना विधि-विधान से संपन्न की जाती है. पहले दिन मां दुर्गा को शैलपुत्री के रूप में पूजा जाता है. देश के कोने-कोने में नवरात्र का पूजन धूमधाम से शुरू हो चुका है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी है. असम में गुवाहाटी स्थित कमख्या मंदिर में सुबह से भक्तों की भारी संख्या देखी जा रही है.
Assam: Devotees throng Kamakhya Temple in Guwahati to offer prayers on the first day of #Navratri pic.twitter.com/sm45iZaL1A
— ANI (@ANI) March 18, 2018
चैत्र मास के पहले दिन महाराष्ट्र में नवरात्र के साथ ही गुड़ी पड़वा पर्व भी काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लोग नए वर्ष की शुरुआत पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाते हैं.
#WATCH: Girls beat drums in #Maharashtra's Nagpur during #GudiPadwa celebrations. pic.twitter.com/6Sipp6NMIY
— ANI (@ANI) March 18, 2018
देश की राजधानी दिल्ली में मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से लाइन लगाकर खड़े हैं. नवरात्र के पहले दिन मां कालका मंदिर में सुबह-सुबह पूजन के लिए कई श्रद्धालु रात से ही कतार लगाए खड़े हैं.
#Visuals of 'Aarti' being performed at Mumba Devi temple in #Mumbai on the first day of #Navaratri pic.twitter.com/XZl1INb0kw
— ANI (@ANI) March 18, 2018
झंडेवालान मंदिर में लोगों ने विधि-विधान से पूजन कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. नव वर्ष मंगलमय हो, इसके लिए पहले दिन भगवती के दर्शन किए. उधर मुंबई के मुंबा देवी मंदिर से भी ऐसी ही तस्वीरें आ रही हैं. मंदिर में सुबह की आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जुटे.
'Aarti' being performed at Jhandewalan temple in #Delhi to mark the beginning of #Navaratri pic.twitter.com/ifxdcEwHKt
— ANI (@ANI) March 17, 2018
कौन हैं मां शैलपुत्री
पर्वत राज हिमालय के घर पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण मां दुर्गा का नाम शैलपुत्री पड़ा. मां शैलपुत्री का वाहन वृषभ है, इसलिए यह देवी वृषारूढ़ा के नाम से भी जानी जाती हैं. इस देवी ने दाएं हाथ में त्रिशूल धारण कर रखा है और बाएं हाथ में कमल सुशोभित है. यही देवी प्रथम दुर्गा हैं. ये ही सती के नाम से भी जानी जाती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.