रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद् ने मंगलवार को सेना के लिए 9100 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी. ये खरीद आकाश मिसाइल सिस्टम के तहत दो रेजीमेंट के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड से की जाएगी. इसके साथ ही टी90 टैंक के लिए इंडिविजुअल अंडर वाटर ब्रिदिंग अपेरेटस (आईयूडब्लूबीए) के उत्पादन और डिजाइन को भी मंजूरी दी गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक खरीदे जाने वाले मिसाइल आकाश मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन होंगे जो पतले होंगे. 360 डिग्री पर इनका कवरेज होगा और कॉम्पैक्ट कंफीग्रेशन होगा.
आईयूडब्लूबीए का इस्तेमाल टैंक का क्रू अपनी सुरक्षा के लिए करता है और आपात की स्थिति में बचने के लिए उन्हें इसकी जरुरत होती है.
इसके साथ ही डीएसी ने टी90 टैंक के लिए गाइडेड वेपन सिस्टम के डिजाइन और उत्पादन को भी मंजूरी दी है. ये औजार डीआरडीओ द्वारा बनाया जा रहा है.
इसके पहले तक विदेशी निर्माताओं से खरीदे जाने वाले सारे हथियार अब भारत में ही बनाए जा रहे हैं. और मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.