live
S M L

पेट दर्द और बुखार में प्रयोग होने वाली इन 80 दवाओं को बेचना गैरकानूनी, सरकार ने लगाई रोक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 नए जेनरिक FDCs पर रोक लगाई है. अब इन सभी दवाओं का निर्माण और बिक्री नहीं हो पाएगी

Updated On: Jan 18, 2019 05:16 PM IST

FP Staff

0
पेट दर्द और बुखार में प्रयोग होने वाली इन 80 दवाओं को बेचना गैरकानूनी, सरकार ने लगाई रोक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेट दर्द, उल्टी, दस्त बल्ड प्रेशर, जोड़ों के दर्द, बुखार, सर्दी जुकाम, बुखार समते 80 जेनरिक FDC दवाओं पर रोक लगा दी है. सीएनबीसी आवाज को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 नए जेनरिक FDCs पर रोक लगाई है.

अब इन सभी दवाओं का निर्माण और बिक्री नहीं हो पाएगी. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कमेटी ने इन दवाओं को प्रयोग के लिए सुरक्षित नहीं माना है. इन दवाओं का 900 करोड़ रुपए का कारोबार है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 80 जेनरिक FDC दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है. पेट दर्द, उल्टी,बल्ड प्रेशर, जोड़ों के दर्द, बुखार, सर्दी जुकाम,बुखार की दवाइयां इसमें शामिल है. फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन वाली इन दवाओं में अधिकतर एंटीबायोटिक दवाएं हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने 300 से अधिक FDCs को प्रतिबंधित किया था.

पुरानी सूची की वजह से Alkem, Microlabs, Abbott सिप्ला , ग्लेनमार्क इंटास फार्मा फाइजर वॉकहार्ड और Lupin जैसे कंपनियों के कई ब्रांड प्रतिबंधित हुए थे. पुरानी सूची से 6000 से अधिक ब्रांड बंद हुए थे.

(CNBC आवाज़ के लिए प्रतीक श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सोशल मीडिया पर चलाई ये खास मुहिम, नेता दे रहे 5 सालों के विकास की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 10% कोटा के बाद OBC आरक्षण को लेकर बड़े 'प्लान' की तैयारी में है मोदी सरकार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi