हरियाणा के पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को गलत तरीके से जमीन आवंटित करने के मामले में सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एजेएल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत सीबीआई ने इस मामले में केस किया था.
Central Bureau of Investigation has filed a chargesheet against former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda, senior Congress leader Motilal Vora and Associated Journals Limited (AJL) in connection with re-allotment of institution plot in Panchkula, Haryana. pic.twitter.com/WZ7LLudv4t
— ANI (@ANI) December 1, 2018
इस मामले में हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल ने सीबीआई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी थी. सीबीआई के चार्जशीट दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि जैसे ही चुनाव नजदीक आता है, सरकार इस तरह की गितविधियों में लग जाती है.
Abhishek Singhvi, Congress on CBI chargesheet against BS Hooda, Motilal Vora & AJL: As polls approach, govt indulges in such acts. 5 yrs are about to get over, they've all powers but do they've any evidence? Their only aim is to use such tools as per convenience during polls. pic.twitter.com/vToxkxa19y
— ANI (@ANI) December 1, 2018
उन्होंने कहा कि इस सरकार का साल पूरा होने वाला है. उनके पास सत्ता है लेकिन क्या उनके पास सबूत है? सिंघवी ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य मतदान के दौरान सुविधा के अनुसार इस तरह के औजारों का उपयोग करना है.
Motilal Vora on CBI chargesheet against him in connection with re-allotment of institution plot in Panchkula, Haryana: Govt is working with bad intentions.Matter is sub-judice&truth will triumph at last.We'll give a reply of charge-sheet.There are no irregularities in the matter. pic.twitter.com/Yhk4sCEVVh
— ANI (@ANI) December 1, 2018
सीबीआई की चार्जशीट पर मोतीलाल वोरा ने कहा कि सरकार बुरे नीयत से काम कर रही है. मामला कोर्ट में है और सत्य की जीत होगी. हमलोग चार्जशीट पर अपनी रिप्लाई देंगे.
क्या है पूरा मामला
यह मामला काफी पुराना है. केंद्र में मोदी सरकार आने के दो साल बाद इस केस को 2016 में सीबीआई को सौंपा गया था. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में कहा था कि वर्ष 1982 में एजेएल को पंचकूला में एक भूखंड आवंटित किया गया था, लेकिन वर्ष 1992 तक उस पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया. इसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने इस भूखंड को फिर से अपने कब्जे में ले लिया.
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया था कि एजेएल को 2005 में यही भूखंड फिर से आवंटित किया गया. हुडा के तत्कालीन अध्यक्ष ने इस आवंटन में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन किया. उस समय हुडा के अध्यक्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा थे. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का नियंत्रण कथित रूप से गांधी परिवार समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पास है. एसोसिएटेड जर्नल्स, नेशनल हेराल्ड चलाता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.