सीबीएसई पेपर लीक मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दो टीचर और एक कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी 12वीं क्लास का पेपर लीक होने के मामले में की गई है. दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
रविवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि दो टीचर और एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उनसे पूछताछ की जाएगी.
#WATCH Delhi Police Joint CP Crime Branch briefs the media on #CBSEPaperLeak case https://t.co/2SP6G67q3B
— ANI (@ANI) April 1, 2018
पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि दोनों टीचरों ने सवा नौ बजे पेपर का फोटो खींचा और इसे कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दिया. मालिक ने इसे आगे अपने छात्रों को फॉरवर्ड कर दिया. हाथ लिखे पेपर भी लीक हुए हैं जिनकी जांच चल रही है.
रविवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 और लोगों को हिरासत में लिया जिनमें एक कोचिंग सेंटर का मालिक है और दो टीचर शामिल हैं.
#UPDATE: Delhi Police says 2 teachers & a coaching centre owner were arrested over XII class #PaperLeak, the teachers clicked photos of paper at 9;15am & passed it to coaching centre owner, who passed it to students.Paper was also leaked in handwritten form, for which probe is on
— ANI (@ANI) April 1, 2018
इस मामले में 10वीं और 11वीं के छात्रों सहित अब तक 12 लोगों को झारखंड के चतरा से गिरफ्तार किया जा चुका है.
दसवीं क्लास का गणित और 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो जाने से सीबीएसई बोर्ड की काफी किरकिरी हुई है. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को दसवीं के छह छात्रों को हिरासत में लिया था.
Visuals of the three accused arrested by Delhi Police in #CBSEPaperLeak case, two of them are teachers & one is a coaching centre owner. pic.twitter.com/ff7haSbIgk
— ANI (@ANI) April 1, 2018
पुलिस ने कहा कि शनिवार को जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें चार दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं और दो कोचिंग सेंटर के निदेशक हैं. पुलिस ने कहा कि 11वीं के एक छात्र को नवोदय विद्यालय से गिरफ्तार किया गया. उसने स्कूल के बाथरूम में लीक पेपर के जवाब वाली चिट रखी छुपाई थी. उन्होंने बताया कि दो छात्र पटना के हैं.
गूगल ने भेजा जवाब
दिल्ली पुलिस को गूगल से जवाब मिल गया. इससे उस ईमेल आईडी की पहचान हुई, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को 10वीं के गणित के पेपर लीक होने के बारे में एक मेल भेजा गया था. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि 10वीं के एक छात्र को गणित का पेपर वाट्सऐप पर मिला था और उसने सीबीएसई अध्यक्ष को मेल भेजने के लिए अपने पिता के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया.
उन्होंने बताया कि छात्र और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) आर पी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने ईमेल आईडी के बारे में जो जानकारी मांगी थी, उसके बारे में जवाब उसे गूगल से मिल गया है. पुलिस ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों से बातचीत करने के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम शनिवार शाम में पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित सीबीएसई कार्यालय पहुंची. पुलिस ने बताया कि सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल भी मौजूद थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.