live
S M L

UGC NET 2018 results: CBSE इसी हफ्ते जारी करेगा नतीजे, ऐसे करें चेक

UGC-NET के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को जल्द ही अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई दो-तीन दिन में नतीजों का ऐलान कर सकता है

Updated On: Jul 31, 2018 11:44 AM IST

FP Staff

0
UGC NET 2018 results: CBSE इसी हफ्ते जारी करेगा नतीजे, ऐसे करें चेक

UGC-NET के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को जल्द ही अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई दो-तीन दिन में नतीजों का ऐलान कर सकता है. आमतौर पर परीक्षा के करीब तीन महीने बाद तक रिजल्ट जारी करने वाली सीबीएसई इस बार रिकॉर्ड सेट करते हुए एक महीने के भीतर ही रिजल्ट जारी करने जा रही है.

सीबीएसई द्वारा 91 शहरों में 84 विषयों पर आयोजित की गई यूजीसी नेट की परीक्षा बीते 8 जुलाई को कंडक्ट की गई थी. मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से यूजीसी नेट के दूसरे एडीशन की परीक्षा इसी साल दिसंबर में होनी है. इस परीक्षा को एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) पहली बार आयोजित करने जा रही है.

ऐसे देखें CBSE UGC-NET 2018

- ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं.

- होम पेज पर 'UGC NET july Result 2018' लिंक पर क्लिक करें.

- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.

- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य अहम जानकारियां एंटर करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें.

केंद्र सरकार ने अपनी नई गाइलाइन में यूजीसी नेट की परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई की जगह एनटीए (National Testing Agency) को देने की सोच रही है. ऐसे में जुलाई में आयोजित की गई नेट की परीक्षा सीबीएसई द्वारा कंडक्ट की गई आखिरी परिक्षा होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi