केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को छात्रों और अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है. छात्र दिल्ली के सीबीएसई ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मामले में झारखंड के 6 छात्रों से पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस का स्टूडेंट यूनियन एनएसयूआई भी शामिल हो गया है. छात्र सीबीएसई दफ्तर के साथ-साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर के पास भी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए जावड़ेकर के आवास के आस-पास सुरक्षा व्यस्था को बढ़ा दिया गया है और रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की तैनाती की गई है.
Delhi: Section 144 imposed near Prakash Javadekar's residence on Kushak Road #CBSEPaperLeak pic.twitter.com/4m0HynasjT
— ANI (@ANI) March 30, 2018
छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. छात्र जावड़ेकर के निवास की तरफ भी प्रदर्शन कर रहे थे.
दिल्ली ही नहीं देश के अन्य हिस्सों से भी इस तरह की प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. छात्र सीबीएसई प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. छात्र इस बात को लेकर ज्यादा गुस्साएं हुए हैं कि उन्हें सीबीएसई की गलतियों के कारण परेशान होना पड़ रहा है.
#CBSEPaperLeak: Crime Branch has sought reply from Google about the email that was sent to CBSE chairperson. A mail was sent to the chairperson from a Gmail ID with images of handwritten questions papers
— ANI (@ANI) March 30, 2018
इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गूगल से मदद की अपील की है. क्राइम ब्रांच ने सीबीएसई प्रमुख को भेजे गए ईमेलके बारे में जानकारी मांगी है. सीबीएसई प्रमुख को जीमेल आईडी से एक मेल भेजा गया था. इस मेल के आईडी में लीक हुए प्रश्न पत्र का हस्तलिखित फोटो लगा हुआ था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम अबतक इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें ज्यादातर या तो छात्र हैं या कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले लोग.
सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच की जद अब झारखंड तक पहुंच गई है. लीक में शामिल होने के आरोप में राज्य से 6 छात्रों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले गुरुवार को सीबीएसई प्रमुख अनिता करवाल ने कहा था कि परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला छात्रों के हित में ही लिया गया है. वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भरोसा दिलाया है कि जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
This shows the HRD ministry's failure. The future of 28 lakh students is at stake. We will raise this issue in the parliament: Mallikarjun Kharge, Congress on #CBSEPaperLeaked pic.twitter.com/7VkO1dwtFI
— ANI (@ANI) March 30, 2018
वहीं इस मामले पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मानव संसाधन मंत्रालय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह एचआरडी मिनिस्ट्री की फेलियर को दिखा रहा है. 28 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.