live
S M L

CBSE Date Sheet: जानिए क्या है 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख

2वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगे और इसके नतीजे जून के पहले हफ्ते में आएंगे

Updated On: Dec 23, 2018 09:29 PM IST

FP Staff

0
CBSE Date Sheet: जानिए क्या है 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख

CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. CBSE की 10वीं के Exam 21 फरवरी से शुरू होने वाले हैं. 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगे.

कब होगी परीक्षा?

10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए आंसर पेपर सुबह 10 बजे दिए जाएंगे. इसके 15 मिनट बाज पेपर बांटा जाएगा. पिछले साल बोर्ड ने 12वीं क्लास के फिजिक्स के पेपर को रीशिड्यूल किया था क्योंकि JEE Main की परीक्षा की तारीख से ये टकरा रहे थे.

CBSE ने 12वीं के छात्रों के लिए 40 और 10वीं के लिए 15 वोकेशनल सबजेक्ट ऑफर किए हैं. वोकेशनल सबजेक्ट्स की परीक्षा सबसे पहले हो जाएगी. यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले के बाद लिया गया है कि रीवैल्यूएशन सहित CBSE के नतीजे आने के बाद ही दिल्ली यूनिवर्सिटी को एडमिशन का कट ऑफ डेट तय करनी चाहिए.

एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉक्टर संयम भारद्वाज ने कहा, 'डेट शीट तैयार करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन शिड्यूल को भी ध्यान में रखा गया था.' उन्होंने कहा परीक्षा के नतीजे जून के पहले हफ्ते में आएंगे.

क्या है Date Sheet?

10वीं के Math का पेपर 7 मार्च, साइंस का 13 मार्च, हिंदी के दोनों कोर्स की परीक्षा 19 मार्च को होगी. वहीं अंग्रेजी की परीक्षा 23 मार्च और सोशल साइंस की परीक्षा 29 मार्च को होगी.

कॉमर्स सेगमेंट में अकाउंटिंग का पेपर 16 फरवरी, इंग्लिश का पेपर 2 मार्च, बिजनेस स्‍टडीज 14 मार्च, मैथ 18 मार्च, इकोनॉमिक्‍स 27 मार्च और इंफोमेटिक्‍स और कंप्‍यूटर साइंस का पेपर 28 मार्च को होगा.

आर्ट्स सेगमेंट में फैशन स्‍टडीज का पेपर 20 फरवरी, ज्योग्रफी 7 मार्च, सोशियोलॉजी 11 मार्च, पॉलिटिकल साइंस 19 मार्च, हिस्ट्री 25 मार्च, इकोनॉमिक्स 27 मार्च, साइकोलॉजी 29 मार्च, होम साइंस 1 अप्रैल और फिलॉसफी की परीक्षा 2 अप्रैल को होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi