live
S M L

CBSE 12th result 2018: लड़कियों ने 12वीं के नतीजे में मारी बाजी, गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव टॉपर

गाजियाबाद की ही अनुष्का चंद्रा ऑल इंडिया सेंकेंड टॉपर हुई हैं. उन्हें 500 में से 498 मार्क्स मिले हैं

Updated On: May 26, 2018 04:06 PM IST

FP Staff

0
CBSE 12th result 2018: लड़कियों ने 12वीं के नतीजे में मारी बाजी, गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव टॉपर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के शनिवार को जारी CBSE Class 12 result के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट में 83.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार एक प्रतिशत ज्यादा छात्र पास हुए हैं.

12वीं के नतीजों में 88.31 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों के पास होने का परसेंट 78.99 है. इस लिहाज से लड़कियों ने 9.32 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बाजी मारी है.

गाजियाबाद की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं. मेघना को हिस्ट्री, जियोग्रफी, साइकॉलजी, इकोनॉमिक्स में 100 में से 100 अंक आए हैं. जबकि इंग्लिश कोर में उन्हें 99 मार्क्स मिले हैं.

गाजियाबाद की ही अनुष्का चंद्रा ऑल इंडिया सेंकेंड टॉपर हुई हैं. उन्हें 500 में से 498 मार्क्स मिले हैं. अनुष्का को भी मेघना की तरह हिस्ट्री, जियोग्रफी, साइकॉलजी, इकोनॉमिक्स में 100 में से 100 अंक मिले हैं. जबकि इंग्लिश कोर में उन्हें 98 मार्क्स आए हैं.

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप 3 क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे. त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 प्रतिशत, चेन्नई का 93.87 प्रतिशत और दिल्ली का 89 प्रतिशत रहा.

ऐसे देखें अपने 12वीं का रिजल्ट

- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

- CBSE Class 12th Result 2018 or CBSE Class 10th Result 2018 सेक्शन पर जाएं.

- CBSE 12th Board Exam result 2018 या फिर CBSE 10th Board Exam result 2018 पर क्लिक करें.

- अपने एडमिट कार्ड्स की डिटेल एंटर करें.

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi