live
S M L

CBSE Board Exam 2019: 15 फरवरी से एग्जाम होंगे शुरू, इन 10 नियमों को जरूर करें फॉलो

15 फरवरी से CBSE Class XII के एग्जाम शुरू होने हैं. 12वीं कक्षा के एग्जाम 3 अप्रैल तक चलेंगे.

Updated On: Feb 14, 2019 03:17 PM IST

FP Staff

0
CBSE Board Exam 2019: 15 फरवरी से एग्जाम होंगे शुरू, इन 10 नियमों को जरूर करें फॉलो

CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम फरवरी महीने से शुरू होने वाले हैं. 15 फरवरी से CBSE Class XII के एग्जाम शुरू होने हैं. 12वीं कक्षा के एग्जाम 3 अप्रैल तक चलेंगे. इसके अलावा 21 फरवरी को CBSE Class X एग्जाम शुरू होंगे जो कि 29 मार्च तक चलने वाले हैं. हालांकि एग्जाम देने जा रहे छात्रों को कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए...

1. CBSE Admit Card पर दर्ज नियमों को ध्यान से पढ़ लें. ताकि एग्जाम हॉल में किसी तरह की कोई परेशानी न हों.

2. एग्जाम सेंटर में एग्जाम शुरू होने से करीब 30 मिनिट पहले पहुंच जाएं.

3. अपनी स्कूल आईडी और CBSE admit card को एग्जाम देते वक्त अपने साथ रखें.

4. बोर्ड एग्जाम सेंटर में होने वाली चेंकिग में सहयोग करें.

5. एग्जाम से जुड़ी हर प्रकार की स्टेशनरी अपने साथ रखें ताकि एग्जाम देते वक्त किसी तरह की स्टेशनरी की कमी न पड़े.

6. एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, पर्स, वॉलेट, कागज के टुकड़े और कोई भी ऐसी चीज न रखें जिससे संदेह की स्थित बने.

7. एग्जाम सेंटर में दिए जाने वाले सभी निर्देशों का पालन करें.

8. एग्जाम पेपर के सवालों के जवाब देने से पहले सवाल को ध्यान से पढ़ लें. ताकि गलती की कोई गुंजाइश न रहे.

9. सवालों के जवाब देने से पहले आंसर शीट पर लिखें निर्देशों को भी ध्यान से पढ़ें.

10. एग्जाम हॉल में सवालों का जवाब देते वक्त हड़बड़ाएं नहीं, जो सवाल पहले आए उसे पहले करें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi