live
S M L

CBSE Class 10th Exam 2019: पासिंग क्राइटेरिया बदला, अब पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स...

अभी तक छात्रों को 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33-33 प्रतिशत मार्क्स लाने होते थे

Updated On: Oct 11, 2018 08:41 PM IST

FP Staff

0
CBSE Class 10th Exam 2019: पासिंग क्राइटेरिया बदला, अब पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स...

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है. सीबीएसई चेयरमैन अनीता करवाल ने कहा कि छात्रों को राहत देते हुए बोर्ड ने फैसला किया है कि 10वीं के छात्रों के लिए पासिंग क्राइटेरिया को आसान किया जाए. अब अगले साल होने वाले एग्जाम में छात्रों को किसी सब्जेक्ट के थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों में मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे.

अभी तक छात्रों को 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33-33 प्रतिशत मार्क्स लाने होते थे. कहा जा रहा है कि बोर्ड इस फैसले को अगले साल तक लागू कर देगा. इससे पहले, बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने फरवरी 2018 में कहा था कि ये नियम सिर्फ साल 2018 के छात्रों के लिए है. लेकिन उस वक्त ये नियम लागू नहीं किया गया.

सीबीएसई के देश भर में 18,000 से ज्यादा स्कूल. उम्मीद जताई जा रही है कि 2019 में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र शामिल हो सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi