live
S M L

CBSE 10 Result 2018: दिल्ली का पास पर्सेंटेज रहा सबसे खराब

इस बार 10वीं का पास पर्सेंटेज 86.70 फीसदी रहा है. लेकिन 10 रीजन्स (क्षेत्रों) में सब से खराब पास पर्सेंटेज दिल्ली का रहा है

Updated On: May 29, 2018 04:38 PM IST

FP Staff

0
CBSE 10 Result 2018: दिल्ली का पास पर्सेंटेज रहा सबसे खराब

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए. इस बार 10वीं का पास पर्सेंटेज 86.70 फीसदी रहा है. लेकिन 10 रीजन्स (क्षेत्रों) में सब से खराब पास पर्सेंटेज दिल्ली का रहा है. दिल्ली में सीबीएसई के 10वीं का पास पर्सेंटेज महज 78.60 फीसदी रहा है.

वहीं इस मामले में टॉप परफॉर्मर थिरुवनंतपुरम रहा है, जहां का पास पर्सेंटेज 99.60 फीसदी रहा. चेन्नई और अजमेरा का भी पास पर्सेंटेज काफी बेहतर रहा है. चेन्नई का पास पर्सेंटेज 97.37 फीसदी रहा, तो वहीं अजमेर का पास पर्सेंटेज 91.86 फीसदी रहा है.

किसने मारी बाजी

सीबीएसई के 10वीं के नतीजों में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास पर्सेंटेज 88.67 फीसदी रहा है. जब कि लड़कों का पास पर्सेंटेज 85.32 फीसदी रहा. वहीं चार छात्रों ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं.

क्या है पासिंग क्राइटेरिया

- छात्रों को पास होने के लिए हरेक सब्जेक्ट में 33% मार्क्स लाने अनिवार्य है.

- 33% मार्क्स इंटर्नल और प्रैक्टिकल दोनों में मिलाकर लाने होंगे.

- इंटरनल और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% मार्क्स लाना अब अनिवार्य नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi