live
S M L

नीरव मोदी की CBI को दो टूकः कहा व्यापार करना है, जांच के लिए समय नहीं है

उन्होंने कहा कि उनका विदेश में व्यापार है, जांच के लिए समय नहीं है. इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं

Updated On: Feb 28, 2018 06:40 PM IST

FP Staff

0
नीरव मोदी की CBI को दो टूकः कहा व्यापार करना है, जांच के लिए समय नहीं है

सीबीआई के मनुहार को नीरव मोदी ने झटके में खारिज कर दिया है. जांच एंजेंसी ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी के आधिकारिक मेल आईडी पर मेल भेजा, जिसमें कहा गया कि वह जांच प्रक्रिया में शामिल हों. इसके लिए भारत वापस लौंटें.

देर न करते हुए नीरव मोदी ने सीबीआई को दो टूक जवाब दे दिया. उन्होंने कहा कि उनका विदेश में व्यापार है, जांच के लिए समय नहीं है. इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं.

खुद को बैंकरप्ट घोषित करने के जुगाड़ में लग चुके हैं नीरव मोदी 

एक और मेल भेजकर सीबीआई ने नीरव मोदी से कहा कि अगले सप्ताह जांच में शामिल होना अनिवार्य है. वह इस समय जिस जगह हैं, वहां भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें. इसके बाद सीबीआई उनके भारत आने का प्रबंध करेगी.

खबरों के मुताबिक नीरव मोदी को लेकर भारतीय जांच एजेंसियां कुछ विदेशी जांच एजेंसियों के संपर्क में है. साथ ही नीरव मोदी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए भी विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है.

दूसरी तरफ नीरव मोदी ने भी खुद को बैंकरप्ट घोषित करने के लिए अमेरिका की एक अदालत में अर्जी दाखिल की है. माना जा रहा है नीरव ने यह कदम भारतीय जांच एजेंसियों की तरफ से बढ़ते दबाव की वजह से उठाया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi