कंपनियों को भेजे गए पत्रों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके द्वारा डाटा संग्रह के लिए अपनाए गए तरीके का ब्योरा मांगा है. केंद्र द्वारा मामला सौंपे जाने के बाद जांच एजेंसी ने कथित डाटा चोरी के लिए पिछले महीने कैम्ब्रिज एनालिटिका और ग्लोबल साइंस रिसर्च के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी.
यह आरोप लगाया गया है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने ग्लोबल साइंस रिसर्च से डाटा प्राप्त किया, जिसने फेसबुक का उपयोग करके भारतीयों के निजी डाटा जुटाने के लिये 'अवैध साधनों' का इस्तेमाल किया. फेसबुक के भारत में 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच यह तय करने के लिए पहला कदम है कि आरोपों की प्राथमिकी के जरिए पूरी तरह से जांच करने की आवश्यकता है या नहीं.
डाटा माइनिंग और विश्लेषण फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका पर पहले आरोप लगे थे कि उसने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीतने में मदद करने के लिए 8.7 करोड़ फेसबुक अकाउन्ट से व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जुलाई में राज्यसभा को बताया था कि जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसी भी खबरें हैं कि उपयोगकर्ताओं का डाटा फेसबुक से संबंध रखने वाले 'हार्डवेयर निर्माताओं ने अवैध रूप से हासिल किया. इस मुद्दे के संबंध में फेसबुक ने कहा कि उसे भारतीय उपयोगकर्ताओं की सूचना समेत किसी भी सूचना के दुरुपयोग की जानकारी नहीं है.'
मार्क जुकरबर्ग की स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा था कि लगभग 8.7 करोड़ लोगों का डाटा - ज्यादातर अमेरिका में - शायद कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ अनुचित रूप से साझा किया गया हो.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है
सीबीआई ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से भारतीयों के अवैध तरीके से व्यक्तिगत डाटा जुटाने के संबंध में फेसबुक, कैम्ब्रिज एनालिटिका और ग्लोबल साइंस रिसर्च को पत्र लिखा है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.