कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि जांच एजेंसी के भीतर चल रही गड़बडि़यों को देश देख रहा है. उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि विनाश के बीज बोने के लिए कौन जिम्मेदार है?
चिदंबरम का बयान ऐसे समय में आया है जब बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. ये दोनों अधिकारी हाल ही में एक घटनाक्रम में आपस में उलझ गए थे.
We are witnessing the implosion of the investigating agencies. Who is responsible for sowing the seeds of destruction in the last four years?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 25, 2018
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर अपनी बात रखते हुए कहा, हम जांच एजेंसी में चल रही उठापटक के गवाह बन रहे हैं. बीते चार सालों में विनाश के बीज बोने के लिए कौन जिम्मेदार है?
कांग्रेस ने लगाया आरोप, वर्मा की जासूसी करा रही मोदी सरकार
वर्मा और अस्थाना एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार वर्मा की 'जासूसी' करवा रही है. कांग्रेस ने यह आरोप तब लगाया है जब छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर घूम रहे चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा था. फिर बाद में खुलासा हुआ कि वो लोग आईबी के थे और उच्च सुरक्षा वाले इलाके में नियमित ड्यूटी कर रहे थे.
सीबीआई, पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम के खिलाफ जांच कर रहा है. कुछ अन्य एजेंसियां भी उनके खिलाफ जांच कर रही हैं. गुरुवार को ही ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस डील में पी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
चार्जशीट में कहा गया है कि अवैध FIPB चिदंबरम के द्वारा मंजूर किया गया था. पटियाला हाउस कोर्ट ने चार्जशीट पर विचार के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पटियाला हाउस कोर्ट में दायर चार्जशीट में पी चिदंबरम समेत कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.