सीबीआई ने फेसबुक से अवैध तरीके से भारतीयों का निजी डेटा हासिल करने के आरोप में कैंब्रिज एनालिटिका और ग्लोबल साइंस रिसर्च (जीएसआर) के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. यह आरोप है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने ग्लोबल साइंस रिसर्च (जीएसआर) से डेटा हासिल किया था. जीएसआर ने फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले भारतीयों का निजी डेटा हासिल करने के लिए अवैध साधनों का इस्तेमाल किया.
केंद्र से इस संबंध में मामला आने के बाद सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच आम तौर पर इस बात का फैसला करने के लिए पहला कदम होती है कि क्या आरोपों की प्राथमिकी के जरिए गहन जांच कराए जाने की आवश्यकता है या नहीं.
डेटा माइनिंग और एनालिसिस कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर इससे पहले भी निजी सूचना के इस्तेमाल के आरोप लगे थे. उस पर आरोप थे कि उसने 2016 के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीतने में मदद की है. इसके लिए उसने 8.7 करोड़ फेसबुक खातों से जुटाई गई निजी सूचना का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय विधि और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले महीने राज्यसभा में कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. इसके बाद सीबीआई ने डेटा हासिल करने के आरोप में कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.