अगस्ता वेस्टलैंड का कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल प्रत्यर्पन के बाद यहां CBI हिरासत में है. सीबीआई कोर्ट ने मिशेल को 5 दिनों के CBI रिमांड पर भेज दिया है. इसके पूर्व भी 4 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने फैसले में मिशेल को 5 दिनों के लिए CBI रिमांड पर भेजा था,ताकि सीबीआई उससे पूछताछ कर सके. मिशेल CBI के जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि कोर्ट उन्हें बार-बार CBI रिमांड पर भेज रही है.
CBI Special Court sends Christian Michel, the alleged middleman in #AgustaWestland case, to 5 days of Central Bureau of Investigation (CBI) remand. (File pic) pic.twitter.com/qIMoForBmy
— ANI (@ANI) December 10, 2018
CBI ने कहा, हमें पांच देशों से प्राप्त हुए एलआर यानी साक्ष्य के लिए प्राथर्ना पत्र पर मिशेल से चर्चा करनी है. उसने इस केस में इटैलिन जांच का सहयोग नहीं किया.
CBI said,"we need to confront him with LR (letters rogatory) that have been received from five countries and #ChristianMichel didn't co-operate with Italian investigation in the case."
— ANI (@ANI) December 10, 2018
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने मिशेल से पूछताछ के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम आधे-आधे घंटे तय किए हैं. हालांकि सीबीआई चाहती थी कि वकील दिन में केवल एक बार ही पूछताछ करे.
CBI Special Court fixes 30 minutes time, both in morning and evening every day, for the counsel of Christian Michel, the alleged middleman in #AgustaWestland case. CBI wanted the counsel to visit only once a day
— ANI (@ANI) December 10, 2018
मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके 4 दिसंबर को देर रात भारत लाया गया था. बीते बुधवार को दिल्ली के अदालत में मिशेल को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे पांच दिन की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. अभी कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि मिशेल भारत आने के बाद केवल दो घंटे की ही नींद ले पाया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ अपने आरोपपत्र में आरोप लगाया था कि उसे अगस्ता वेस्टलैंड से कथित तौर पर तीन करोड़ यूरो (करीब 225 करोड़ रुपए) मिले थे. भारत ने इस सौदे को हासिल करने के लिए 423 करोड़ रुपए की दलाली के भुगतान का आरोप लगने के बाद एक जनवरी, 2014 को भारतीय वायु सेना के लिए 12 अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीदने का करार रद्द कर दिया था.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले में एक सितंबर, 2017 को आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमे मिशेल भी आरोपी के रूप में नामित है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.