सीबीआई ने एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) अरविंद जाधव और अन्य पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दायर किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इन लोगों के खिलाफ महाप्रबंधक (डायरेक्टर जनरल) स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति में नियमों के उल्लंघन को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.
जाधव के अलावा सीबीआई ने एयरलाइन की तत्कालीन महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ. एल.पी नखवा (अब रिटायर्ड) और तत्कालीन अतिरिक्त महाप्रबंधकों ए कठपालिया, अमिताभ सिंह और रोहित भसीन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
CBI registers FIR against former Air India CMD Arvind Jadhav,for abusing his official position thereby granting undue favours&pecuniary advantage to Capt A Kathpalia(pilot who skipped BA Test),Capt Amitabh Singh,Capt Rohith Bhasin&LP Nakhwa, then GM (Medical Services) Air India.
— ANI (@ANI) January 23, 2019
इन लोगों के खिलाफ IPC की आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई का आरोप है कि एयरलाइन के पूर्व प्रमुख जाधव ने एक ‘गैरकानूनी’ प्रमोशन समिति बनाई थी. इस समिति को 2009-10 के दौरान महाप्रबंधक (परिचालन) पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश करनी थी.
अधिकारियों ने बताया कि समिति ने पांच उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की. इनमें कठपालिया और भसीन का भी नाम शामिल था.
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कठपालिया के खिलाफ आपराधिक मामला लंबित था लेकिन उन्हें कथित रूप से सतर्कता मंजूरी दे दी गई. इसके अलावा सिंह और भसीन के खिलाफ भी शिकायतें लंबित थी, जिनका इस पद के लिए चयन किया गया.
सीबीआई ने कहा कि जाधव ने नखवा के साथ साजिश की और अपने पद का दुरुपयोग किया ताकि उनको (नखवा को) प्रमोशन समिति का सदस्य बनाया जा सके और बिना उचित प्रक्रिया के प्रमोशन दी जा सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.