live
S M L

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खाते सीज: सूत्र

लंबे समय से शेल्टर होम की महिलाओं से कथित रेप और यौन शोषण के कारण सुर्खियों में आए मुजफ्फरपुर के इस शेल्टर होम का संचालन एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) करती है

Updated On: Sep 20, 2018 09:22 PM IST

FP Staff

0
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खाते सीज: सूत्र

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खातों को सीबीआई ने सीज कर दिया है. सीबीआई ने इस मामले में तीन लोगों समेत एक अधिकारी को भी हिरासत में लिया है.

बता दें कि लंबे समय से शेल्टर होम की महिलाओं से कथित रेप और यौन शोषण के कारण सुर्खियों में आए मुजफ्फरपुर के इस शेल्टर होम का संचालन एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) करती है. मुंबई स्थित टाटा इंसटीट्यूट आफ सोशल साइसेंज (टीआईएसएस) द्वारा इस संस्था के सोशल आडिट के दौरान यह मामला मामले आया था.

बिहार के समाज कल्याण विभाग को सौंपी गयी टीआईएसएस की सोशल ऑडिट की रिपोर्ट में पहली बार लड़कियों के कथित यौन शोषण की बात सामने आयी. इस शेल्टर होम में 30 से अधिक लड़कियों का कथित रूप से रेप हुआ था. इस संबंध में 31 मई को संस्था के मुखिया ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi