सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अपने शिलॉन्ग स्थित कार्यालय में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए तारीख को अंतिम रूप दे रही है. बुधवार को जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उस तारीख को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसपर हम उनसे पूछताछ करने जा रहे हैं. यह इस सप्ताह के आखिर को कोई तारीख हो सकती है.'
केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक राजीव कुमार ने उसके अधिकारियों को पत्र लिखकर इस सप्ताह के आखिर में सीबीआई के शिलॉन्ग कार्यालय में पूछताछ के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की अवमानना याचिका पर राजीव कुमार को नोटिस जारी किया था.
एजेंसी ने यह याचिका तब दायर की थी जब उसकी टीम को कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार के आवास में घुसने से रोका गया. सीबीआई की टीम करोड़ों रुपए के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारी से पूछताछ करने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में उनके घर गई थी.
कोर्ट ने राजीव कुमार को निर्देश दिया था कि वह शिलांग में सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हों. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया था कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.