live
S M L

CBI ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

सत्येंद्र जैन की पत्नी और उनके चार बिजनेस पार्टनर के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है. सभी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है

Updated On: Dec 03, 2018 06:30 PM IST

FP Staff

0
CBI ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

सीबीआई ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम और उनके बिजनेस सहयोगियों अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील जैन और आयुष जैन के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. सभी के लिए आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया है.

चार्जशीट सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में दायर किया गया.

यह भी पढ़ें: AAP का दावा- सत्येंद्र जैन ने किसी कंपनी में 2013 के बाद निवेश नहीं किया

इससे पहले दिल्ली सरकार ने जैन पर मुकदमा चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि केंद्र ढंग से शिकार भी नहीं कर सकती.

जानकारी के अनुसार, जैन ने कथित रूप से दिल्ली में कई कंपनियां या तो खोल रखी हैं या फिर अधिग्रहित की है. जैन ने कथित रूप से कोलकाता के तीन हवाला इंट्री ऑपरेटर के जरिए 54 मुखौटा कंपनियों में 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी खपाया.

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने नेता पर केंद्र के इस हमले को हास्यास्पद बताते हुए इससे साफ इंकार किया था. पार्टी ने कहा था कि जैन ने किसी भी कंपनी में 2013 के बाद से एक भी पैसे का निवेश नहीं किया है. आप ने बतौर शहरी विकास मंत्री जैन के खिलाफ लगे उस आरोप को भी हास्यास्पद बताया था जिसमें उन पर अनधिकृत कालोनी क्षेत्र में स्थित अपनी निजी जमीन को नियमित भूखंड में तब्दील करने की बात कही गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi