मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी रह चुके ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए हैं. शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है. शनिवार को कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को दो साल के लिए सीबीआई प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है. वह तत्काल प्रभार से इस पद की जिम्मेदार संभालेंगे.
10 जनवरी से खाली पड़े इस पद पर नियुक्त होने वाले ऋषि कुमार शुक्ला के चयन का सेलेक्ट कमेटी के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध किया था. न्यूज18 की खबर के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के नेता की पहली पसंद 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी जावीद अहमद थे.
IPS Rishi Kumar Shukla has been appointed as the new Director, Central Bureau of Investigation (CBI) pic.twitter.com/uaT7gN6Nij
— ANI (@ANI) February 2, 2019
पिछले दिनों सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. इसके बाद सरकार के इस फैसले को आलोक वर्मा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया था.
वर्मा की नियुक्ति के चंद घंटों के भीतर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. इस फैसले से नाराज वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. तभी से सीबीआई प्रमुख का यह पद खाली पड़ा था. अब इस पर ऋषि कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि सेलेक्ट कमेटी की कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया है. सेलेक्ट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.