सीबीआई रिश्वतखोरी मामले में बिचौलिए (मिडिल मैन) मनोज प्रसाद को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. मनोज प्रसाद को बिजनेसमैन सतीश बाबू सना से 5 करोड़ की घूस के मामले में 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.
सना के मुताबिक, मनोज प्रसाद सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की तरफ से डील कर रहा था. उसने वादा किया था कि अगर 5 करोड़ रुपए दिए गए तो सीबीआई उसके खिलाफ नरमी बरतेगी.
CBI case: Delhi's Patiala House Court grants bail to Dubai based investment banker Manoj Prasad who was accused of taking bribe on behalf of Special CBI Director Rakesh Asthana.
— ANI (@ANI) December 18, 2018
इससे पहले मंगलवार को ही आरोपी मनोज प्रसाद के पिता दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि न तो वो और न ही उनके बेटे ने कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के चीफ अजित डोवाल से कोई मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'यह गलत आरोप लगाए जा रहे हैं कि हमने अजित डोवाल से मुलाकात की. मेरा बेटा कभी भी उनसे नहीं मिला है. मेरे बेटे के खिलाफ गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरा बेटा निर्दोष है. मैंने राकेश अस्थाना से कभी कोई मुलाकात नहीं की.'
बता दें कि बीते नवंबर में सीबीआई के एक अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया था कि गिरफ्तार बिजनेसमैन मनोज प्रसाद ने अजित डोवाल, केंद्रीय मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी और सीवीसी केवी चौधरी ने राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी.
2000 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने 30 पन्ने की याचिका में आरोप लगाया था कि बिजनेसमैन मनोज प्रसाद ने शेखी बघारी थी कि उसके पिता के बहुत अच्छे संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल के साथ में हैं.
सीबीआई ने 16 अक्टूबर को मनोज प्रसाद को रिश्वतखोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.