अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में एसपी त्यागी की जमानत को चुनौती दी थी.
सीबीआई ने हाईकोर्ट से कहा कि त्यागी के जमानत पर बाहर रहने से उनकी जांच की दिशा ‘उजागर’ होगी और उसमें बाधा पहुंचेगी. सीबीआई ने इस मामले से जुड़े सबूतों को भी नष्ट किये जाने की आशंका जताई.
हाईकोर्ट ने त्यागी से तीन जनवरी तक नोटिस का जवाब दाखिल करने को कहा है. नोटिस जारी करने वाले जस्टिस विपिन सांघी ने कहा कि सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट तीन जनवरी को मामले के निपटारा का प्रयास करेगा.
त्यागी और दो अन्य लोग ब्रिटेन की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित तौर पर हुई गड़बड़ी में शामिल हैं.
26 दिसंबर को एक निचली अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी को जमानत दे दी थी.
त्यागी 2004 से 2007 तक भारतीय वायुसेना के प्रमुख थे. त्यागी देश के किसी सशस्त्र बल के पहले ऐसे प्रमुख हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली की एक निचली अदालत चार जनवरी को दो अन्य आरोपियों, त्यागी के रिश्तेदार संजीव त्यागी और दिल्ली के वकील गौतम खेतान की जमानत पर अपना फैसला देगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.