live
S M L

दिल्ली में मलेरिया और डेंगू के मामले बढ़े

नगर निगम द्वारा आज जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल मलेरिया के 54 मामलों में आठ मामले इस महीने सामने आए हैं

Updated On: Jul 09, 2018 04:14 PM IST

Bhasha

0
दिल्ली में मलेरिया और डेंगू के मामले बढ़े

दिल्ली में जुलाई के पहले हफ्ते में मलेरिया के कम से कम आठ नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. नगर निगम ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मलेरिया के 54 मामलों में आठ मामले इस महीने सामने आए हैं. इसके अलावा जून में  25, मई में 17, अप्रैल और मई में एक - एक और फरवरी में दो मामले सामने आए थे.

हालांकि, एक से सात जुलाई के बीच शहर में डेंगू के केवल तीन नए मामले सामने आए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल डेंगू के दर्ज किए गए कुल 33 मामलों में जुलाई में तीन, जनवरी में छह, फरवरी में तीन, मार्च में एक, अप्रैल में दो, मई में 10 और जून में आठ मामले दर्ज किए गए. वहीं, जुलाई के पहले हफ्ते में चिकुनगुनिया के तीन नए मामले सामने आने के साथ इस साल इससे पीड़ित रोगियों की कुल संख्या बढ़ कर 16 हो गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi