live
S M L

SP नेता आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया.

Updated On: Jan 03, 2019 09:27 PM IST

FP Staff

0
SP नेता आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के सामने परेशानी पैदा हो गई है. दरअसल, उनके बेटे के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा आजम खान और उनकी पत्नी एसपी सांसद तजीन फातिमा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया.

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान विधायक है. इनके खिलाफ रामपुर के थाना गंज में आईपीसी की धारा 193, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस केस को बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना की तहरीर पर दर्ज किया गया. उनके जरिए अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप लगाया है.

सक्सेना का आरोप है कि विधायक अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र बने हुए हैं. एक जन्म प्रमाणपत्र 28 जून 2012 को रामपुर नगरपालिका परिषद से जारी किया गया है. इसमें अब्दुल्ला का जन्म स्थान रामपुर दर्ज है. वहीं दूसरा प्रमाण पत्र 21 जनवरी 2015 को लखनऊ नगर निगम से बना है. जिसमें अब्दुल्ला का जन्म स्थान लखनऊ दर्ज है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi