live
S M L

मणिपुर हिंसा: इंफाल में कर्फ्यू, मोबाइल-इंटरनेट बंद

हथियारों से लैस पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान हिंसा वाले इलाकों में गश्त कर रहे हैं

Updated On: Feb 07, 2017 03:17 PM IST

IANS

0
मणिपुर हिंसा: इंफाल में कर्फ्यू, मोबाइल-इंटरनेट बंद

मणिपुर में इंफाल के पूर्वी जिले के कई हिस्सों में रविवार को कर्फ्यू लगा दिया गया. यहां इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इन इलाकों में नागा समूहों द्वारा आर्थिक नाकेबंदी लगाई गई थी. इस दौरान तीन ब्लास्ट भी हुए थे.

यहां के निवासी आर्थिक नाकेबंदी का विरोध कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन में करीब 22 कारों, बसों और अन्य वाहनों में आग लगा दी. हालांकि आगजनी करने वालों ने वाहन चालकों और यात्रियों को निशाना नहीं बनाया.

हथियारों से लैस पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान हिंसा वाले इलाकों में गश्त कर रहे हैं. पुलिस ने अनियंत्रित भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया.

नाकेबंदी को लेकर लोगों की नाराजगी जाहिर करते हुए सामाजिक कायकर्ता ए राजन ने कहा,'चूंकि केंद्र सरकार यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) को पाल पोस रही है और आतंकवादी संगठन इसे मजबूत कर रहे हैं, इससे स्थिति दिन प्रति दिन बदतर होती जा रही है. केंद्र मणिपुर में एक नवंबर से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है.'

Imphal East: Angry people set on fire vehicles in Imphal East district on Sunday in protest against the United Naga Council (UNC)'s indefinite economic blockade. PTI Photo (PTI12_18_2016_000164B)

पूर्वी इंफाल के एक इलाके में रविवार को कुकी बहुल बोंगयांग गांव में आदिवासी आतंकियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी.

रविवार की वजह से लोग गिरजाघर के अंदर थे. इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi