live
S M L

नोटबंदी का असर घटने से फरवरी 2017 में ऑटो सेल्स बढ़ी

वाहन निर्माताओं ने फरवरी के आंकड़ों में बिक्री में तेजी की जानकारी दी है

Updated On: Mar 02, 2017 05:07 PM IST

IANS

0
नोटबंदी का असर घटने से फरवरी 2017 में ऑटो सेल्स बढ़ी

नोटबंदी का असर कम होने से वाहनों की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है. ऑटो कंपनियों ने फरवरी की सेल्स बढ़ने की जानकारी दी है.

प्राइस वॉटरहाउस के पार्टनर और ऑटो स्पेशलिस्ट अब्दुल माजिद का कहना है, ‘नोटबंदी का वाहन इंडस्ट्री पर अभी असर है. हालांकि ट्रेंड में पैसों का फ्लो बढ़ने से यह धीरे-धीरे कम हो रहा है. जो कंपनियां नए वाहन लॉन्च कर रहे हैं उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहेगा.’

मारुति की सेल्स बढ़ी  

मारुति सुजुकी की फरवरी में मासिक बिक्री में 10.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कंपनी के मुताबिक रिव्यू महीने में उसने कुल 1,30,280 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल फरवरी में कुल 1,17,451 वाहनों की बिक्री हुई थी.

फरवरी में कंपनी की घरेलू बिक्री में 11.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 1,20,735 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल समान अवधि में 1,08,115 वाहनों की बिक्री हुई थी.

इसी प्रकार से कंपनी के निर्यात में इस दौरान 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 9,545 वाहनों की बिक्री हुई जबकि साल 2016 के फरवरी महीने में कुल 9,336 वाहनों को एक्सपोर्ट किया गया था.

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने कुल 52,734 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले वित्त साल के फरवरी महीने के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कि उसने फरवरी में कुल 5,734 वाहनों की बिक्री की, जिसमें 42,327 वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए और 10,407 वाहनों को एक्सपोर्ट किया गया, जबकि साल 2016 के फरवरी में कंपनी ने कुल 49,729 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें 40,716 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई और 9,013 वाहनों का इंटरनेशनल बाजारों में एक्सपोर्ट किया गया था.

हुंडई मोटर की स्पीड

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने कुल 52,734 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले वित्त साल के फरवरी महीने के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है

कार कंपनियों निसान मोटर इंडिया और फोर्ड इंडिया ने बुधवार को कहा, ‘कि पिछले महीने उनकी बिक्री में तेजी आई है.

घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की यात्री और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में फरवरी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. और कंपनी ने कुल 47,573 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के फरवरी महीने में कंपनी ने कुल 46,674 वाहनों की बिक्री की थी.

फरवरी 2017 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 42,679 वाहन बेचे, जो कि फरवरी 2017 में बेचे गए 41,532 वाहनों से 3 फीसदी ज्यादा है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने फरवरी महीने तक कुल 4,85,415 वाहन बेचे हैं, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है. वित्त वर्ष 2016-17 में फरवरी महीने तक कंपनी ने कुल 4,58,648 वाहनों की बिक्री की थी.

निसान मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि, ‘उसने फरवरी में घरेलू बाजार में कुल 4,807 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 3,850 वाहनों की बिक्री हुई थी.

निसान मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बताया, ‘फरवरी में हमारी बिक्री के मजबूत प्रदर्शन ने चालू वित्त वर्ष में देश की सबसे तेजी से बढ़ते कार ब्रांड के स्थान को बरकरार रखा है.’

वहीं, फोर्ड इंडिया ने बताया कि उसने पिछले महीने कुल 24,026 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 की फरवरी में उसने कुल 17,306 वाहन बेचे थे.

अशोक लीलैंड ने फरवरी में 14,067 वाहन बेचे

कमर्शियल वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने बिक्री में पिछले महीने पांच फीसदी की तेजी दर्ज की है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि, ‘फरवरी में कंपनी ने कुल 14,067 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 की फरवरी में कंपनी के कुल 13,406 वाहनों की बिक्री हुई थी.’

टू वीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 5,24,766 वाहनों की बिक्री की, जबकि 2016 के फरवरी में कंपनी ने कुल 5,50,992 वाहन बेचे थे.

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इंडिया ने की फरवरी में बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 3,69,895 वाहनों की बिक्री, जबकि 2016 के फरवरी में कंपनी ने कुल 3,51,401 वाहनों की बिक्री की थी.

टू वीलर निर्माता आयशर मोटर्स लि. ने बुधवार को कहा कि, ‘पिछले महीने उसकी बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है.

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि, ‘फरवरी में उसके कुल 58,439 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के समान महीने में 49,156 वाहनों की बिक्री हुई थी.

कंपनी ने अप्रैल 2016 से फरवरी 2017 के बीच कुल 6,06,377 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के कुल 4,56,834 वाहनों की बिक्री हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi