live
S M L

Canara Bank PO Results 2018: नतीजे घोषित, canarabank.com पर करें चेक

कैनरा बैंक ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स (POs) एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं

Updated On: Mar 22, 2018 04:44 PM IST

FP Staff

0
Canara Bank PO Results 2018: नतीजे घोषित, canarabank.com पर करें चेक

कैनरा बैंक ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स (POs) एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर लॉगइन कर देख सकते हैं. ऑनलाइन एग्जाम 4 मार्च, 2018 को कंडक्ट कराया गया था.

आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम पास किया है उन्हें ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा. वहीं जो उम्मीदवार ये राउंड पास कर लेंगे उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फिनेंस (PGDBF) कोर्स के लिए बुलाया जाएगा. कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों की जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I में प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स के रूप में भर्ती की जाएगी.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

- होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.

- RP-2/2017 – Recruitment of Probationary Officers in JMGS-I on completion of specially designed PGDBF Course लिंक पर क्लिक करें.

- इसके बाद RP 2/2017-PROBATIONARY OFFICERS (PGDBF) – LIST OF PROVISIONALLY SELECTED CANDIDATES FOR GROUP DISCUSSION AND INTERVIEW New इस लिंक पर क्लिक करें.

- आप अपना रिजल्ट अगले पेज पर चेक कर सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi