live
S M L

WB: बीजेपी की रथ यात्रा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा कलकत्ता HC

कोर्ट की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी

Updated On: Dec 21, 2018 03:39 PM IST

FP Staff

0
WB: बीजेपी की रथ यात्रा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा कलकत्ता HC

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा को मिली मंजूरी के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है. कोर्ट की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी. तृणमूल कांग्रेस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के उस फैसले को चैलेंज किया है, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा को मंजूरी दी थी.

कलकत्ता हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी राज्य की हर लोकसभा सीट पर रैली निकाल सकती है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी.

जिसके बाद बीजेपी ने बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन के तहत हुगली जिले के आरामबाग इलाके में ‘गणतंत्र बचाओ आंदोलन’ का आयोजन किया और साथ ही रैली की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें रैली निकालने से रोका गया तो वो राज्य में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाएंगे.

वहीं ममता बनर्जी की सरकार ने बीजेपी की रथयात्रा को इस आधार पर मंजूरी नहीं दी थी कि इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है. इस पर बीजेपी ने अपनी तरफ से जस्टिस तपब्रत चक्रवर्ती की बेंच को यह भरोसा दिलाया कि उनकी यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से होगी. बीजेपी ने कोर्ट से कहा कि पार्टी राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से रथ यात्रा निकालेगी. लेकिन यह राज्य की ड्यूटी है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi