live
S M L

ICAI CA CPT, CA final results: इस दिन आ रहा है रिजल्ट, icai.org पर करें चेक

ICAI CA foundation, CPT, CA final result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ICAI CA exam की डेट्स को लेकर नोटिस जारी किया

Updated On: Jan 14, 2019 02:47 PM IST

FP Staff

0
ICAI CA CPT, CA final results: इस दिन आ रहा है रिजल्ट, icai.org पर करें चेक

ICAI CA foundation, CPT, CA final result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ICAI CA exam की डेट्स को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक, ICAI नवंबर 2018 में हुए CA एग्जाम्स के नतीजों का ऐलान 23 जनवरी, 2019 को करने वाला है.

ICAI CPT, CA Final result की घोषणा शाम करीब 6 बजे icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर की जाएगी. रिजल्ट से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर लॉगइन कर सकते हैं.

कैसे देखें रिजल्ट

- उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा.

- इसके बाद रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर PIN नंबर एंटर करना होगा.

- इसके अलावा उम्मीदवार अपनी ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्टर करना होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi