live
S M L

2019 के आखिर तक केंद्र देगा 95 फीसदी परिवारों को एलपीजी कनेक्शन!

पीएमयूवाई योजना के चलते एलपीजी कनेक्शनों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है

Updated On: May 08, 2017 11:36 PM IST

Bhasha

0
2019 के आखिर तक केंद्र देगा 95 फीसदी परिवारों को एलपीजी कनेक्शन!

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने को लक्ष्य को पहले साल में सरकार ने पार कर लिया है.
अब सरकार 2018-19 तक पब्लिक सेक्टर की तीन पेट्रोलियम कंपनियों के जरिए देश के 95.49 प्रतिशत परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. अभी यह आंकड़ा 72.8 प्रतिशत है.
सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में तीन करोड़ एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य है. 2018-19 में चार करोड़ कनेक्शन और उपलब्ध कराए जाएंगे.
इससे कुल एलपीजी कवरेज 95.49 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा और सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 26.87 करोड़ हो जाएगी.
उज्ज्वला योजना से बढ़ी कनेक्शन की रफ्तार
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अभी इस बारे में आंकड़ों को अंतिम रूप नहीं दिया है. मार्च, 2017 के आखिर तक कुल एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 19.87 करोड़ थी. यह इससे पिछले साल की तुलना में 3.25 करोड़ अधिक है.
पीएमयूवाई योजना के चलते एलपीजी कनेक्शनों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. इस योजना के तहत 2016-17 में 2.2 करोड़ कनेक्शन जोड़े गए. यह पेट्रोलियम मंत्रालय के डेढ़ करोड़ कनेक्शनों के लक्ष्य से कहीं अधिक है.
पीएमयूवाई जिला नोडल अधिकारी एस झा के अनुसार पश्चिम बंगाल में एलपीजी कवरेज का आंकड़ा 51.5 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. हालांकि यह राष्ट्रीय औसत 72.84 प्रतिशत से कम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi