live
S M L

2035 तक दिल्ली की आबादी मुंबई+कोलकाता से भी होगी ज्यादा

तेजी से बढ़ती आबादी के बोझ तले देश की राजधानी दिल्ली दबती जा रही है. यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक दिल्ली की आबादी 43.3 मिलियन (4.3 करोड़) पर पहुंच चुकी होगी

Updated On: May 18, 2018 10:23 AM IST

FP Staff

0
2035 तक दिल्ली की आबादी मुंबई+कोलकाता से भी होगी ज्यादा

तेजी से बढ़ती आबादी के बोझ तले देश की राजधानी दिल्ली दबती जा रही है. यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2035 तक दिल्ली की आबादी 43.3 मिलियन (4.3 करोड़) पर पहुंच चुकी होगी. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 2050 तक भारत की आधी से ज्यादा आबादी शहरी इलाकों में रह रही होगी.

यूएन के पॉप्यूलेशन डिविजन की रिपोर्ट की माने तो 2015 में दिल्ली की आबादी करीब 25.9 मिलियन थी. लेकिन 2035 तक आबादी में 67 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिलेगी और ये 4 करोड़ 30 लाख पर पहुंच जाएगी.

दिल्ली के साथ-साथ मुंबई की हालत भी खस्ता होती जा रही है. 2015 तक यहां की आबादी करीब 19.3 मिलियन (1.9 करोड़) थी, जिसके 2035 तक 27.3 मिलियन (2.70 करोड़) तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. अगले 20 सालों में मुंबई की आबादी में 41.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके अलावा कोलकाता की आबादी में भी 2035 तक 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिलेगी और ये दो करोड़ के करीब पहुंच जाएगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक भारत की करीब 52.8 फीसदी आबादी शहरों में रह रही होगी. जब कि 2015 में 32.8 फीसदी आबादी देश के शहरी इलाकों में रह रही थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi