पाकिस्तान द्वारा सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन और तनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में पुंछ-रावलकोट रोड और पीओके के बीच चलने वाली सीमा पार बस सेवा बीते चार सप्ताह से बंद है.
पीओके से ताल्लुक रखने वाले 106 लोग पैगाम-ए-अमन बस सेवा से यात्रा कर जम्मू-कश्मीर में अपने परिवारवालों से मिलने आए थे लेकिन वो सब बस सर्विस ठप पड़ने से पिछले तीन हफ्ते से यहां फंसे पड़े हैं.
एलओसी व्यापार पुंछ के अभिरक्षक मोहम्मद तनवीर ने बताया, ‘आज लगातार चौथे सप्ताह सीमा पार बस सेवा ठप पड़ी है.’ पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के बाद 10 जून को सीमा पार बस सेवा को रोक दिया गया था.
पुंछ सेक्टर में 21 जुलाई से पाकिस्तानी जवानों ने गोलीबारी नहीं की है.
पिछले हफ्ते पीओके से यात्रा करने वालों ने पुंछ शहर में बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था ताकि वो पीओके स्थित अपने-अपने घरों को वापस लौट सकें.
अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को अपने रिश्तेदारों के साथ रहने की फिलहाल अनुमति दी गई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच जून, 2006 में पुंछ-रावलकोट बस सेवा की शुरुआत की गई थी. इससे पहले 2005 में श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा की शुरुआत हुई थी. बस सेवा को शुरू करने का मकसद दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को बढ़ाना था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.