बुराड़ी के संतनगर में हुए हादसे की गुत्थी उलझती जा रही है. यहां एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की जांच टीम अभी इस मामले की पड़ताल कर रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या. अभी पुलिस इस मामले की तह तक जाती, उससे पहले पुलिस का दिमाग चकराने वाली कुछ नई बातें खबरों में आ गई हैं.
दरअसल जिस घर में यह हादसा हुआ उस घर की दीवार एक खाली प्लॉट से सटी हुई है. इस दीवार में प्लास्टिक के 11 पाइप दीवार से बाहर निकले हुए हैं. इस घर में निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन एकसाथ 11 पाइप का क्या माजरा है यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. इन 11 पाइप में से 7 मुड़ी और 4 सीधी पाइप हैं.
आसपास के लोग अब इन पाइपों को घर के लोगों की मौत से जोड़ कर देख रहे हैं. लोगों ने यहां तक अंदाजा लगा लिया 7 मुड़ी पाइपें महिलाओं के लिए और 4 सीधी पाइप पुरुषों के लिए थीं.
क्या कहना है घर के लोगों का?
इस परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. परिवार का किसी आध्यात्मिक गुरु के साथ कोई संपर्क नहीं था. उनका कहना है कि किसी ने इन लोगों की हत्या की है.
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है
1989 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म- मैंने प्यार किया बनाई. इसी फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान को भी नया जन्म दिया
पुलवामा टेरर अटैक में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है