दिल्ली के बुराड़ी इलाके के संत नगर में एक मकान से मिले 11 शवों का रहस्य 10 दिन बाद भी बना हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस सिलसिले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. हालांकि पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. शुरुआती रिपोर्ट में 11 लोगों के मरने की वजह फांसी के फंदे से लटकना बताई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मौत की वजह एंटी मार्टम हैंगिंग आई थी. शरीर में किसी तरह का जहर नहीं मिला. किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं है.
फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मनोवैज्ञानिक आटोप्सी कराएगी और पता लगाने का प्रयास करेगी कि उन्होंने ‘वट तपस्या’ जैसा कदम क्यों उठाया.
पुलिस सूत्रों ने अनुसार कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी, इंटरनेट रिकॉर्ड और मामले से जुडे सभी लोगों से पूछताछ में कुछ हाथ नहीं लगा जिस पर शक किया जा सके.
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में से एक प्रियंका भाटिया के मंगेतर से पुलिस ने दोबारा बंद कमरे में करीब 3 घंटे की पूछताछ की. उन्होंने बताया कि उसने परिवार के किसी भी रीति-रिवाज में शामिल होने की जानकारी होने से इनकार किया.
इस बीच पुलिस को प्रियंका की पर्सनल डायरी मिली है जो लगभग 8-10 साल पुरानी बताई जा रही है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.