दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी के एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उसके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है और जांच में मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है. पुलिस ने किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस ने एक तीसरा रजिस्टर बरामद किया है जिसके नोट्स 'मोक्ष' 'शून्य' और 'भगवान को रिझाने' के बारे में है.
पुलिस को मिला सालों पुराना रजिस्टर
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार के बड़े बेटे समेत 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है. पुलिस ने मामले में किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इनकार किया है और पुलिस इस मामले के साझा मनोविकृति (साइकोसिस) के आधार पर भी जांच कर रही है. इस बीच अपराध शाखा की टीम ने फिर मौके का निरीक्षण किया. टीम को एक रजिस्टर मिला जिसमें 2011 से एंट्रीज हैं.
टीम ने इस परिवार को अंतिम बार जीवित देखने वाले डिलीवरी ब्वाय से भी पूछताछ की. इन लोगों के फंदे पर लटकने से पहले 30 जून को डिलीवरी ब्वाय ने 20 रोटियां उपलब्ध कराई थी.
क्या कहना है परिवार के सदस्यों का
वहीं इस मामले को लेकर गढ़ी जा रही विभिन्न कहानियों को परिवार के सदस्यों ने खारिज करते हुए उन्हें 'झूठा और आधारहीन' बताया है. परिवार ने दावा किया कि इस तरह की अनुमानित कहानी में कोई सच्चाई नहीं है और मीडिया केवल 'उनकी छवि कलंकित' करने का प्रयास कर रहा है. परिवार की एक सदस्य ने कहा कि उन्हें काला जादू में शामिल एक धार्मिक परिवार के रूप में दिखाया जा रहा है.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.