live
S M L

बुराड़ी डेथ मिस्ट्री: 11 मौतों से जुड़े 10 सनसनीखेज खुलासे

परिवार के एक करीबी रिश्तेदार ने इस घटना में साजिश की आशंका जताई और कहा कि ‘‘वे पढ़े-लिखे लोग थे, अंधविश्वासी नहीं.’

Updated On: Jul 02, 2018 03:10 PM IST

FP Staff

0
बुराड़ी डेथ मिस्ट्री: 11 मौतों से जुड़े 10 सनसनीखेज खुलासे

दिल्ली के संतनगर बुराड़ी के भाटिया हाउस में 11 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में तंत्र मंत्र का प्रयोग किया गया है. दरअसल  रविवार को  इस मामले में पुलिस को घर से एक डायरी बरामद हुई थी. इसमें पिछले साल से ही कुछ नोट्स लिखे जा रहे थे.

भूपी भाटिया के पड़ोसी ने बताया था कि इनके घर में बड़े धार्मिक आयोजन होते रहे हैं, इसके साथ ही अधिकतर फैसले पुजारी ही करते थे.

जानिए क्या थे वो नोट्स जो पुलिस को डायरी में मिले

  1. पट्टियां अच्छे से बांधनी हैं. शून्य के अलावा कुछ भी न दिखे.
  2. गुरुवार या रविवार का दिन चुनें.
  3. रस्सी के साथ सूती चुन्नियां या साड़ी का प्रयोग करना है.
  4. सात दिन बाद लगातार पूजा करनी है, थोड़ी लगन और साधना से. अगर कोई जाए तो उसके अगले दिन फिर शुरू करेंगे.
  5. बेबे खड़ी नहीं हो सकतीं तो अलग कमरे में लेट सकती हैं.
  6. सबकी सोच एक जैसी होनी चाहिए, ये करते ही तुम्हारे आगे के काम
  7. दृढ़ता से शुरू होंगे.
  8. मद्धम रोशनी को प्रयोग करना है.
  9. हाथों की पट्टियां बच जाएं तो उसे आंखो पर डबल कर लेना.
  10. मुंह की पट्टी भी रूमाल से डबल कर लेना.
  11. रात्रि के 12-1 बजे के बीच क्रिया करना है. उसके पहले हवन करना है.
इन सबके बीच परिवार के एक करीबी रिश्तेदार ने इस घटना में साजिश की आशंका जताई और कहा कि ‘‘वे पढ़े-लिखे लोग थे, अंधविश्वासी नहीं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi