live
S M L

बुलंदशहर हिंसा का वीडियो आया सामने, देखिए कैसे लगी पुलिस इंस्पेक्टर को गोली

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गोली लगने के बाद सुबोध कुमार गाड़ी से बाहर सड़क पर गिरे हुए हैं

Updated On: Dec 04, 2018 01:48 PM IST

FP Staff

0

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोवंश की हत्या की अफवाह फैलने पर बेकाबू भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान एक स्थानीय युवक की भी जान चली गई. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी अब सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गोली लगने के बाद सुबोध कुमार गाड़ी से बाहर सड़क पर गिरे हुए हैं.

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बुलंदशहर में कथित गोकशी के विरोध में हुए बवाल में मारे गए कोतवाल सुबोध कुमार सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी ग्राम परगंवा, थाना जैथरा जनपद एटा के रहने वाले थे. इनके दोनों बेटे नोएडा में पढ़ते हैं और इनकी पत्नी साथ में रहती थीं.

क्या है पूरा मामला?

पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर जिले में सोमवार दिन में यह अफवाह फैली थी कि यहां एक खेत में कथित रूप से गोवंश के टुकड़े मिले हैं. आरोप लगा कि एक संप्रदाय विशेष के लोगों ने यह गोहत्या की है. अफवाह फैलने के बाद लोगों ने गोवंश के शव के अवशेषों के साथ सड़क जाम कर दी. देखते ही देखते यहां कुछ और गांवों के लोग जुट गए. सैकड़ों लोगों के विरोध-प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची जिसके बाद भीड़ का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने पुलिस पर पत्थराव शुरू कर दी. उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस ने इस दौरान हवाई फायरिंग भी की, जिसके बाद भीड़ और उग्र हो गई. इसमें कहा जा रहा है कि सुमित कुमार नाम के एक लड़के को भी गोली लगी, जिसकी बाद में मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. गुस्साई भीड़ ने बुलंदशहर के स्याना थाने को फूंक दिया. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर घेरकर हमला किया. भीड़ के प्रकोप से बचने के लिए सुबोध कुमार सिंह और उनकी टीम खेत में जा घुसी लेकिन उपद्रवियों ने पीछा कर उनपर वहां भी हमला बोल दिया.

पुलिस ने इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज किया है. इसमें 27 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 333, 353, 427, 436, 394 और 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट लॉ के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi