live
S M L

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध के परिवार को 70 लाख रुपए की आर्थिक मदद

शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी रजनी का कहना है कि पुलिस विभाग ने उनके परिवार को सहायता राशि देकर मदद करना एक सराहनीय पहल है.

Updated On: Jan 18, 2019 08:06 PM IST

FP Staff

0
बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध के परिवार को 70 लाख रुपए की आर्थिक मदद

बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की जान चली गई थी. जिसके बाद उनके परिवार को मेरठ जोन के पुलिसकर्मियों ने 70 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है.

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा 'राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए के मुआवजे के अलावा सुबोध के परिवार को हम लोगों ने मिलकर 70 लाख रुपए मदद राशि प्रदान की है.' वहीं शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी रजनी का कहना है कि पुलिस विभाग के जरिए उनके परिवार को सहायता राशि देकर मदद करना एक सराहनीय पहल है.

दरअसल, पिछले साल तीन दिसंबर को  बुलंदशहर के स्याना के गांव महाव के बाहर खेतों में मवेशियों के कंकाल मिले थे. जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई थी और भीड़ ने वहां उत्पात मचा दिया. मामले में भीड़ ने चिंगरावठी पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था. वहीं पुलिसकर्मी सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी के एक व्यक्ति सुमित कुमार इस हिंसा में गोली लगने से मारे गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi