बुलंदशहर हिंसा मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. इस नए वीडियो को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रिट्वीट किया है. हिंसा के वक्त का ये वीडियो सनसनी फैलाने वाला है. इस वीडियो में कुछ लोग एकदूसरे से बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं. बीच सड़क पर गाड़ियां धू-धू कर जल रही हैं. सामने एक ट्रैक्टर खड़ा है. वीडियो को ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि इसमें मरी हुई गाय रखी थी.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: गोकशी पर पुलिस FIR में 7 मुसलमानों के नाम, 2 नाबालिग, 5 गांव में थे ही नहीं
इस वीडियो के शुरुआती फुटेज में जो आवाज आ रही है. उसमें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि गाय को कुंदन ने मारा है. अब ये कुंदन कौन है? और क्या ये किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है, इसी सवाल को उठाते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे रिट्वीट किया है.
अब ये देखिए कि लोगों की भीड़ क्या कहती दिखती है. वीडियो से आवाजें आ रही हैं.
ये ट्रॉली किसकी है?
ये महाव की है
ट्रॉली में ये कैसे भर दिया?
ये भरके लेके आए
गाय काटी है खेत में...
किसने काटी है?
कुंदन ने काटी है
इसके बाद लोग गालियां देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं. बीच-बीच में फायरिंग की आवाज भी आ रही है. इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही हम इस वीडियो की पुष्टि करते हैं. ये जांच का विषय है कि वीडियो को कब किन और किस परिस्थितियों में रिलीज किया गया है. लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे रिट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, तो क्या भाजपा वालों ने खुद गाय काट कर फेंकी, ख़ुद अपने गुंडे भेज कर दंगा करवाया और फिर पुलिस वाले को मरवा दिया?
1 video,मृत गाय,कुछ आवाज़ें,जो इशारा कर रही है गहरी साजिश की।गाय की तस्वीरें मैंने एडिट कर दी हैं। “ये ट्रॉली(जिसमें मृत गाय है)किसलिए?” “ट्रॉली में कैसे(गाय को)भर के लाए?” “वे भर के लाए हैं” “यहाँ काटी है गेट में” “तूने काटी?” “कुंदन ने काटी है” “(गाली)ने काटी है”#Bulandshahar pic.twitter.com/YyT45fWFpQ
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 4, 2018
बुलंदशहर हिंसा पर योगी सरकार को विपक्ष घेर रहा है. सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश की बात की जा रही है. बीजेपी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. अब इस नए वीडियो के सामने आने के बाद योगी सरकार पर हमले और तेज होंगे.
तो क्या भाजपा वालों ने ख़ुद गाय काट कर फेंकी, ख़ुद अपने गुंडे भेज कर दंगा करवाया और फिर पुलिस वाले को मरवा दिया? https://t.co/yM2g0KAZNF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 5, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.